Advertisement
दो बेटों की मौत से टूट गये त्रिलोकी सिंह
सीवान : चैनपुर ओपी के मेंहदार गांव निवासी त्रिलोकी सिंह के लिए रविवार काला दिन साबित हुआ. गांव निवासी त्रिलोकी के दो जवान बेटों की मौत यूपी के कन्नौज जिले के सौरिक थाना अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस घटना के बाद मेंहदार में कोहराम मच गया. मालूम हो […]
सीवान : चैनपुर ओपी के मेंहदार गांव निवासी त्रिलोकी सिंह के लिए रविवार काला दिन साबित हुआ. गांव निवासी त्रिलोकी के दो जवान बेटों की मौत यूपी के कन्नौज जिले के सौरिक थाना अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. इस घटना के बाद मेंहदार में कोहराम मच गया. मालूम हो कि जिले के चैनपुर ओपी के मेंहदार गांव के त्रिलोकी सिंह के पुत्र विनय सिंह व अभय सिंह दिल्ली में रहकर साउथ एक्स प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे.
उनकी दोस्ती वहीं रहने वाले गोपालगंज जिले के बरौली थाना निवासी आनंद सोनी के परिजनों से हो गयी. आनंद सोनी दिल्ली में ही व्यवसाय करते हैं. आंनद सोनी के परिजन छठ पर्व पर अपनी कार से घर आने लगे. इसी दरम्यान विनय व अभय ने भी गांव चलने की इच्छा जतायी. इसके बाद दोनों भाई छठ पर्व पर उनके साथ गावं चले आये.
आनंद सोनी के परिजनों को बरौली में उतार कर वे कार लेकर गांव चले आये. शनिवार की अहले सुबह स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करने के बाद दोनों भाई कार लेकर बरौली पहुंचे और उनके परिजनों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गये.
अभी वे लोग शनिवार के देर रात यूपी के कन्नौज जिले के सौरिक थाना अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे ही थे कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में कार में आग लग गयी. कार में सवार दोनों भाइयों सहित छह लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राप्त मोबाइल के आधार पर त्रिलोकी सिंह को सूचना दी. इसके बाद उनके घर कोहराम मच गया. इसके बाद त्रिलोकी सिंह व उनके परिजन तत्काल कन्नौज के लिए रवाना हो गये.
सात बहनों के दुलारे थे विनय व अभय
विनय व अभय सात बहनों में छोटे थे. उनसे सातों बहनें बड़ी थीं. इनमें तीन बहनें सोनी, गुड़िया व हंपी की शादी हो चुकी है. वहीं उनसे बड़ी चार बहनें सेम्पी, श्वाति, कृति व श्रृष्टि कुंवारी हैं. इनकी शादी की जिम्मेदारी दोनों भाइयों पर थी. भाई की मौत की सूचना के बाद सातों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वे बार-बार गश खाकर गिर जा रही थीं. वे बार-बार यहीं कह कर रोये जा रही थीं कि अब वे किसे राखी बांधेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement