31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट हाइवे तीन जगह छह घंटे रहा जाम

आक्रोश. सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग मठिया, तिलौता व चांदपुर को किया अवरुद्ध हादसे में छात्र की मौत के बाद लोगों में आक्रोश स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को हुई परेशानी, वाहनों की लगी लंबी कतार चैनपुर (सीवान) : चैनपुर ओपी के मुबारकपुर एसएच-89 पर ट्रक से कुचल कर छात्र की हुई मौत की सूचना पर आक्रोशित […]

आक्रोश. सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग मठिया, तिलौता व चांदपुर को किया अवरुद्ध

हादसे में छात्र की मौत के बाद लोगों में आक्रोश
स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं को हुई परेशानी, वाहनों की लगी लंबी कतार
चैनपुर (सीवान) : चैनपुर ओपी के मुबारकपुर एसएच-89 पर ट्रक से कुचल कर छात्र की हुई मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो ट्रक में तोड़फोड़ की. इसके बाद सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग को घुरघाट के मठिया, तिलौत व चांदपुर गांव में अवरुद्ध कर दिया. देखते-ही-देखते तीन जगहों पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़ गये. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, हसनपुरा बीडीओ कुणाल कुमार, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम, एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गये.
घंटों चली वार्ता, छह घंटे बाद माने ग्रामीण : सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये. आये दिन हो रहे सड़क हादसों को देख ग्रामीण स्पीडब्रेकर बनाने की मांग पर अड़ गये. पंचायत के मुखिया सुनील मिश्रा, अवधेश तिवारी, शैलेश तिवारी, सतीश यादव, शंकर भारती, सत्यनारायण सिंह, मुनमुन सिंह आदि के साथ मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने की मांग की. पदाधिकारियों ने मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये अंत्येष्टि योजना व 20 हजार रुपये नकद सहायता राशि के अतिरिक्त उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.
साथ ही सड़क पर आवश्यकता के अनुसार स्पीडब्रेकर बनवाने का भी बात कही. तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क से अवरोधक हटाया. इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका.
छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल
मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सड़क जाम व ट्रक में की जा रही तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंचे बीडीओ से ग्रामीण उलझ गये. ग्रामीणों ने बीडीओ की बात मानने से इन्कार कर दिया. ग्रामीणों डीएम व वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. पदाधिकारियों ने सड़क जाम होने से गंगा स्नान कर आने व जाने वालों श्रद्धालुओं की दिक्कत का हवाला दिया और उनकी मांग पूरी करने की बात कही, तब ग्रामीण शांत हुए. इधर, छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें