31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गर्दन पर चलाया ब्लेड

सिसवन : थाना क्षेत्र के उबधी गांव निवासी एक युवक पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ब्लेड से हमला बोल दिया. बदमाशों ने युवक को रोक उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर लहूलुहान कर दिया. घायल युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि गुरुवार […]

सिसवन : थाना क्षेत्र के उबधी गांव निवासी एक युवक पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ब्लेड से हमला बोल दिया. बदमाशों ने

युवक को रोक उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर लहूलुहान कर दिया. घायल युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम उबधी गांव निवासी जाकिर अंसारी के पुत्र अलियांज अंसारी, रेयाज व अमजद अंसारी धान की फसल काटने गये थे. धान की फसल काटने के बाद वे बखरी से उबधी होते उसरी हसनपुरा को जानेवाली सड़क पकड़ घर लौट रहे थे. अलियांज फोन पर किसी से बातें करते हुए धीरे-धीरे लौट रहा था.
उसके भाई उससे काफी आगे चल रहे थे. इसी दरम्यान बाइक पर सवार तीन नकाबपोश उसके समीप रूके. पता पूछने के बहाने एक युवक ने उसकी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया.
इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी युवक का सिसवन के रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के कारण व हमलावरों का पता नहीं लग सका है. अभी तक इस मामले में घायल ने एफआईआर भी दर्ज नहीं करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही घटना के बारे जानकारी मिलेगी. हालांकि घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं ग्रामीणों के बीच चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें