आस्था. कल उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न होगी छठ
Advertisement
अस्तालचगामी सूर्य को पहला अर्घ आज देंगे व्रती
आस्था. कल उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न होगी छठ व्रतियों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद प्रशासन ने किया सुरक्षा का चौकस इंतजाम एसडीआरफ की टीम भी जिले में रहेगी तैनात छठ को लेकर बिजली की रहेगी अबाध व्यवस्था जिला प्रशासन ने दिये कई निर्देश सीवान : लोक आस्था के महापर्व छठ के […]
व्रतियों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद
प्रशासन ने किया सुरक्षा का चौकस इंतजाम
एसडीआरफ की टीम भी जिले में रहेगी तैनात
छठ को लेकर बिजली की रहेगी अबाध व्यवस्था
जिला प्रशासन ने दिये कई निर्देश
सीवान : लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतधारियों ने दिन भर खरना का व्रत रखकर शाम के वक्त पूजा अर्चना और हवन के बाद प्रसाद ग्रहण किया. छठ व्रतियों ने साठी के चावल से बनी खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ. गुरुवार को छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूजा शुरू होगी. इसके बाद रात में घरों में कोसी भर कर छठी मइया की आराधना की जायेगी.
शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर पूजा संपन्न होगी. बुधवार को भी बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. खरीदार छठ पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखे. चौक बाजारों पर ईख व नारियल की खूब बिक्री हुई. परदेशियों का छठ पर्व में वापस आना जारी रहा. इसको लेकर ट्रेनों के साथ ही रोडवेज की गाड़ियों में भी काफी भीड़ दिख रही है.
जगमग हुए घाट, लगी लाइट
छठ को लेकर घाटों पर सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. सभी घाटों पर नगर पर्षद व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सफाई से लेकर रोशनी की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने बिजली विभाग को छठ के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है. छठ घाट पर नगर पर्षद के साथ ही प्रशासनिक कैंप बनाया गया है जहां गुरुवार व शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे और छठ घाट की स्थिति व सुविधा पर नजर रखेंगे. छठ घाटों पर स्वयंसेवी संस्था व राजनीतिक दलों द्वारा कैंप पंडाल का निर्माण किया गया है, जो छठ घाट पर सुविधा के लिए मौजूद रहेगा.
नगर की दाहा नदी स्थित पुलवा घाट, पंचमंदिरा घाट सहित अन्य घाट पूजा को लेकर तैयार कर लिया गया है. वहीं लोगों ने आने-जाने वाले रास्ते की सफाई भी की है. नदी तट पर घेराबंदी भी कर दी गयी है ताकि लोगों को अर्घ देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. इसको लेकर दिनभर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा था. इसके अलावा सिसवन, रघुनाथपुर, दरौली के सरयू नदी तट पर भी कार्य को पूरा कर लिया गया है. यहां भी अाकर्षक ढंग से घाट को सजाया गया है. घाटों पर आपदा की स्थिति से निबटने के लिए टीम को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से छठ महापर्व मनाने की अपील की है.
जिले में 350 मजिस्ट्रेट तैनात
छठ पूजा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है. छठ घाटों से लेकर चौक-चौराहों तक सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं. जिले में 350 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा शहर के पांच छठ घाटों पर 100 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. छठ पूजा के दौरान नदी घाटों पर किसी भी हादसे से निबटने के लिए एसडीआरएफ की एक टीम जिले में तैनात रहेगी. इसमें 30 जवान शामिल रहेंगे. शहर की दाहा नदी में एक मोटरबोट व दरौली व रघुनाथपुर में दो मोटर बोट तैनात रहेंगे. इसके अलावा प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक नावों की भी तैनाती की है.
शहर के पुलवा घाट और दरौली, सिसवन व रघुनाथपुर में मेडिकल टीम तैनात रहेगी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व में अपने गांव जाते हैं. इस कारण काफी संख्या में मकान खाली रहते हैं. ऐसे में चोरी की आशंका बढ़ जाती है. इसको देखते हुए शहर में विशेष पेट्रोलिंग एवं गश्ती की व्यवस्था की गयी है. एसपी ने बताया कि छठ डयूटी में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी शुक्रवार को प्रात:कालीन अर्घ तक अपनी डयूटी पर तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement