31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व की लड़ाई में बढ़ गयी दुश्मनी

दरौंदा : पहले वर्चस्व की लड़ाई व अब अदावत में खूनी खेल. यही पटकथा है कामेश्वर सिंह हत्याकांड की. बात 15 वर्ष हुए 2001 के पंचायत चुनाव की है. तब अपनी तेजतर्रार छवि के चलते हरेंद्र यादव पकड़ी के मुखिया का चुनाव जीत गये थे. चंदन मुखिया का सिपहसालार व शागिर्द था. कालांतर में हरेंद्र […]

दरौंदा : पहले वर्चस्व की लड़ाई व अब अदावत में खूनी खेल. यही पटकथा है कामेश्वर सिंह हत्याकांड की. बात 15 वर्ष हुए 2001 के पंचायत चुनाव की है. तब अपनी तेजतर्रार छवि के चलते हरेंद्र यादव पकड़ी के मुखिया का चुनाव जीत गये थे. चंदन मुखिया का सिपहसालार व शागिर्द था. कालांतर में हरेंद्र यादव के स्वभाव में परिवर्तन देख चंदन ने उनसे दूरी बना ली. कहते हैं कि गंवई राजनीति में नजदीक का व्यक्ति जब दूर जाता है, तो वह बहुत दूर चला जाता है.
तब चंदन व हरेंद्र एक-दूसरे के सामने हो गये व इन दोनों की गतिविधियां आपराधिक हो गयीं. वे दोनों डीबी गांव के दो गुटों के स्वयंभू नेता हो गये. 2014 में चंदन ने अपने साथियों के साथ हरेंद्र पर हमला किया, लेकिन उसका निशाना चूक गया व उसके निशाने की जद में आ गये हरेंद्र के भाई दिलीप. इस घटना में दिलीप की मौत हो गयी. तब हरेंद्र ने अपने ऊपर हुए हमले व दिलीप की हत्या में चंदन को नामजद कराया. इस बार की दुश्मनी तेज थी. दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे. अपनी ताकत बढ़ाने के लिए दोनों ने अपने-अपने रिश्तेदारों की मदद ली. इसी दौरान जनवरी 15 में चंदन सिंह हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अब हरेंद्र की बारी थी.
उसने जेल में बंद चंदन को सजा दिलाने की की कोशिश में जुट गया. 7 फरवरी 2017 को चंदन के इशारे पर अपराधियों ने पूर्व मुखिया हरेंद्र को गोलियों से भून दिया. इस घटना में हरेंद्र का निर्दोष भतीजा अजय भी मारा गया. माना जा रहा है कि इस घटना के प्रतिशोध में अपराधियों ने कामेश्वर सिंह की हत्या की है. यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है.क्षेत्र में लोग इसे आपसी वर्चस्व व दुश्मनी बता रहे हैं. बहरहाल, इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें