Advertisement
दो दिनों बाद दर्ज हुई नीरज हत्याकांड की प्राथमिकी
मौसी अर्चना के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी महाराजगंज. रेलवे स्टेशन पर 13 अक्तूबर को एक युवक की चाकू से प्रहार कर हत्या कर देने के मामले में आखिरकार शनिवार को महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. पचरुखी थाने के मखनुपुर निवासी रामजी सिंह की पुत्री अर्चना कुमारी के आवेदन पर अज्ञात […]
मौसी अर्चना के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
महाराजगंज. रेलवे स्टेशन पर 13 अक्तूबर को एक युवक की चाकू से प्रहार कर हत्या कर देने के मामले में आखिरकार शनिवार को महाराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
पचरुखी थाने के मखनुपुर निवासी रामजी सिंह की पुत्री अर्चना कुमारी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अर्चना ने अपने आवेदन में कहा है कि 13 अक्तूबर को गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी नवल किशोर सिंह के पुत्र नीरज कुमार के साथ महाराजगंज शहर के जरती माई मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे ट्रेन पकड़ने के लिए महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर एक बेंच पर बैठे हुए थे. उसी बीच नीरज शौच के लिए चला गया.
तभी हमलावरों ने चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले थे. उसके बाद किसी तरह युवती घायल नीरज को लेकर स्थानीय पीएचसी पहुंची.
वहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने बताया कि मृतक नीरज की मौसी अर्चना ने शनिवार को अज्ञात के विरुद्ध अावेदन दिया है. पुलिस ने कांड संख्या 185/17 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही नीरज के हत्यारों का पता लगा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement