27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो थानों के बीच फंसा पेच

महाराजगंज : महाराजगंज स्टेशन पर शुक्रवार को हुए नीरज हत्याकांड के अगले दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. यह मामला जीआरपी और महाराजगंज थाने के बीच फंस कर रहा गया है. नीरज की हत्या के बाद उसके साथ रही उसकी संबंधी व रिश्ते की मौसी अर्चना ने सदर अस्पताल में अपना फर्द बयान […]

महाराजगंज : महाराजगंज स्टेशन पर शुक्रवार को हुए नीरज हत्याकांड के अगले दिन भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. यह मामला जीआरपी और महाराजगंज थाने के बीच फंस कर रहा गया है. नीरज की हत्या के बाद उसके साथ रही उसकी संबंधी व रिश्ते की मौसी अर्चना ने सदर अस्पताल में अपना फर्द बयान दिया था, जिसे नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महाराजगंज थाने को भेज दिया गया था.
महाराजंगज थाने ने उसे जीआरपी थाना छपरा को भेज दिया, जहां से थानाप्रभारी ने स्थानीय थाने का मामला बताते हुए वापस महाराजगंज थाने भेज दिया. गोपालगंज जिले के थावे थाने के भगवानपुर गांव के 20 वर्षीय नीरज कुमार की हत्या चाकू मार कर दी गयी थी.
इस मामले को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम सोनपुर रेल डीएसपी अखिलेश कुमार, छपरा जीआरपी थाने के एसएचओ सुमन प्रसाद सिंह महाराजंगज स्टेशन पहुंचे और मामले की जांच की. जांच के बाद यह स्पष्ट किया गया कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन नहीं हाॅल्ट है. डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल स्टेशन नहीं हाॅल्ट परिसर में हुई है. उसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में ही दर्ज होगी. रेल विभाग के पीएम रूल 484 के अंतर्गत रेल हाॅल्ट की किसी प्रकार की घटना स्थानीय थाने को देखनी होती है. बताया कि जिस स्टेशन पर आउटर सिग्नल नहीं होता है, उसे हाॅल्ट माना जाता है.
स्टेशन पर स्टेशन मास्टर होता है, आउट सिग्नल का स्टार्टर भी नहीं है. यहां रेवेन्यू कलेक्शन ठेकेदार के द्वारा किया जाता है. इसकी एफआईआर लोकल थाना दर्ज करेगा. रेल विभाग के वरीय रेल पुलिस पदाधिकारियों से राय-मशविरा लेकर जीआरपी द्वारा पुनः लोकल थाने को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा गया है.
वहीं दूसरी ओर महाराजंगज थाना प्रभारी अरुण कुमार मंडल जीआरपी का मामला बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर रहे हैं. डीएसपी एसके प्रभात ने भी बताया कि मामला रेलवे का है, वही दर्ज करेगा. बहरहाल रेलवे और स्थानीय थाने के चक्कर में परिजन प्राथमिकी के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें