Advertisement
मिठाई व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, अपनों ने ही ली जान
सीवान : बड़हरिया में हुए मिठाई व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है. पुलिस ने मामले का लगभग खुलासा कर दिया है. लेकिन वह तकनीकी पहलू व हत्यारों की गिरफ्तारी तक इसका खुलासा करने से बच रही है. पुलिस की मानें तो मिठाई व्यवसायी वीरेंद्र यादव की हत्या उसके अपनों ने ही […]
सीवान : बड़हरिया में हुए मिठाई व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गयी है. पुलिस ने मामले का लगभग खुलासा कर दिया है.
लेकिन वह तकनीकी पहलू व हत्यारों की गिरफ्तारी तक इसका खुलासा करने से बच रही है. पुलिस की मानें तो मिठाई व्यवसायी वीरेंद्र यादव की हत्या उसके अपनों ने ही की है. पुलिस जांच में इसका खुलासा हो चुका है. वीरेंद्र के कॉल डिटेल और घटना स्थल के ड्रंप कॉल डिटेल्स के साथ ही जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि वीरेंद्र की जान उसके नजदीकी ने ली है.
मालूम हो कि गुरुवार की देर शाम बड़हरिया स्थित अपनी दुकान से बाइक से अपने गांव नुराहाता जाते वक्त बड़हरिया बाजार के ही जामो रोड में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर वीरेंद्र यादव की हत्या कर दी थी. एक बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था. ओवरटेक कर दोनों ने वीरेंद्र की गाड़ी रोकी और पिस्टल से दो गोलियां उसके सीने में उतार दीं.
हत्या के विरोध में बड़हरिया बाजार को शुक्रवार को व्यवसायियों ने बंद रखा था. मृत वीरेंद्र के छोटे भाई उपेंद्र यादव ने बड़हरिया थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सौरभ कुमार शाह ने एएसपी कार्तिकेय शर्मा को अपनी निगरानी में मामले के शीघ्र खुलासे का आदेश दिया था. पुलिस ने घटना के अगले दिन ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी तक स्पष्ट नाम बताने से कतरा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मिठाई व्यवसायी वीरेंद्र यादव की हत्या उसके अपने करीबी ने ही की है. शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement