गोरेयाकोठी (सीवान) : थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में मंगलवार की रात्रि में आयी एक बरात में चाकू बाजी की घटना होने से दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शेखपुरा में सुनरदेव राम की बेटी की बरात बड़हरिया थाने के बहुआरा गांव के मोतिलाल राम के घर से आई थी.
बरात को दरवाजे लगाने के क्रम में हुए विवाद में शेखपुरा में कुछ युवकों ने दूल्हा के भाई नन्नु राम को चाकू मार दी, जिसे नन्नु राम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पहले ईलाइ के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सीवान के लिए रेफर कर दिया.
उक्त घटना को लेकर घायल के पिता मोती लाल राम के बयान पर शेखपुरा गांव के राजकुमार राम के पुत्र बृज राम, राजनाथ राम के पुत्र अशोक राम व मुकेश राम व गोबिंदापुर निवासी मनीर मियां पुत्र खदारू मियां को नामजद किया गया है.