21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गांवों में हुई डकैती के मामले में प्राथमिकी

दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा एवं उस्ती गांवों में सोमवार की रात एक साथ सात घरों में डकैती मामले में दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में बगौरा निवासी रामबाबू मांझी के बयान पर थाना कांड संख्या 180/17 में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी […]

दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा एवं उस्ती गांवों में सोमवार की रात एक साथ सात घरों में डकैती मामले में दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में बगौरा निवासी रामबाबू मांझी के बयान पर थाना कांड संख्या 180/17 में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हम लोगों दो अक्तूबर की रात खाना खाकर सोये हुए थे.

तभी 12.30 बजे रात में आठ दस की संख्या में अज्ञात अपराधी देशी कट्टे के साथ घर में चले गये. हथियार के बल पर परिजनों को अपने कब्जे में कर लूटपाट की. गांव निवासी पालबाबू मांझी, लालबाबू मांझी, उपेंद्र मांझी, बासुदेव मांझी, उस्ती निवासी श्रीनिवास चौरसिया आदि घरों ने नकद , गहने, कीमती कपड़े व बर्तन आदि समान डकैतों ने लूट लिये. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि डकैती कांड की प्राथमिकी दर्ज कर डकैतों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही डकैतों को सामान के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें