सीवान : रविवार की देर शाम जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमकर झड़प हो गयी. बड़हरिया के करबला बाजार पर करीब आधा दर्जन गांव के लोग इकट्ठे हो गये और दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हो गयी. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों को काबू करने में असफल होने के बाद बड़हरिया सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभालने का प्रयास किया. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह मौके पर पहुंचे और कमान खुद अपने हाथों में ले ली. फिर उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. करबला में विवाद के बाद बगल के कई गांव में भी दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे. एक धार्मिक स्थल पर भी विवाद हुआ, लेकिन प्रशासन ने इसे विफल कर दिया.
Advertisement
रोड़ेबाजी, आगजनी के बाद तनाव सख्ती. बड़हरिया में डीएम-एसपी ने पहुंच संभाली कमान
सीवान : रविवार की देर शाम जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमकर झड़प हो गयी. बड़हरिया के करबला बाजार पर करीब आधा दर्जन गांव के लोग इकट्ठे हो गये और दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और मारपीट हो गयी. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों को काबू करने में […]
डीएम-एसपी ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली. फिलहाल करबला सहित अन्य स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण व पूरी तरह नियंत्रण में बतायी जाती है. एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा बड़हरिया में ही कैंप कर रहे हैं. डीएम-एसपी ने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों से कड़ाई
से निबटा जायेगा. 70 उपद्रवियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उपद्रवियों की पहचान में पुलिस जुटी है. अधिकारीद्वय ने आम जनता से आग्रह है कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करे और किसी बहकावे में न आएं.
करबला बाजार के मुस्लिम परिवारों ने हिंदुओं की सुरक्षा : करबला मेला में पहलाम के लिए ताजिया आने के क्रम में हो रही हिंसक झड़प के बाद करबला बाजार में फंसे हिंदुओं को स्थानीय मुस्लिम परिवारों ने केवल अपने घरों में छिपाया, बल्कि हिंसक झड़प के दौरान उनका ढाढ़स बंधाया व मामला शांत होने पर उन्हें उनके घर भी पहुंचाया.
सोमवार की सुबह करबला बाजार में हुआ विवाद
सोमवार की सुबह करबला बाजार फिर विवाद का अखाड़ा बनने वाला था. पहले एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर एक पक्ट्की के दुकानों पर हमला शुरू कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी अगल-बगल के गांव से बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर करबला बाजार पर जुटने लगे. फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये ओर दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. करबला बाजार से कोईरीगांवा तक रणक्षेत्र में बदल गया. धीरे-धीरे यह विवाद आगे बढ़ता जा रहा था. बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को शांत कराया. मामले की तत्काल सूचना पर अगल-बगल के थाने भी बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची ओर मामले को संभाला.
कई वाहन व दुकानों को लिया निशाने पर : दो पक्षों में हुए विवाद का निशाना कई वाहन और दुकान भी बने. दो-तीन वाहनों को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. साथ ही एक दुकान में भी आग लगा दी गयी. पुलिस टीम ने आग पर काबू कर बचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement