विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर गन्ने की समस्या से अवगत कराया
Advertisement
गन्ना लेगी प्रतापपुर फैक्टरी पहल. गन्ना विभाग मैरवा में अपना कार्यालय खोलेगा
विधायक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर गन्ने की समस्या से अवगत कराया गन्ने की खेती को बढ़ावा देने को लेकर किसानों को दी जायेगी जानकारी मैरवा : जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आसपास के प्रखंडों में किसानों को गन्ने की खेती करने और बेचने में हो रही समस्या से शीघ्र निजात मिलेगा. किसानों की समस्या को […]
गन्ने की खेती को बढ़ावा देने को लेकर किसानों को दी जायेगी जानकारी
मैरवा : जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आसपास के प्रखंडों में किसानों को गन्ने की खेती करने और बेचने में हो रही समस्या से शीघ्र निजात मिलेगा. किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया. नेताद्वय ने प्रतापपुर चीनी मिल के 10 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में आनेवाले बिहार राज्य के परंपरागत एवं अपरंपरागत गांवों में गन्ना विकास योजनाओं संचालित करने की मांग की,
ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ मिले. इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान में लेते हुए प्रधान सचिव गन्ना विभाग को फोन कर जल्द संचालित करने का निर्देश दिया. गन्ना विभाग ने मुख्यमंत्री के बातों को त्वरित कार्यवाही करते हुए इस गन्ना क्षेत्र को प्रतापुर चीनी मिल से जोड़ने को कहा. इस पर प्रतापपुर चीनी मिल के प्रबंधक एचके शर्मा ने विधायक से मिलकर किसानों का गन्ने लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैरवा में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए हम अपना एक कार्यालय मैरवा धाम रोड में खोलने वाले हैं,
जिससे गन्ने की खेती की समस्या का निदान हो सके. इस क्षेत्र में गन्ने की खेती अधिक-से-अधिक हो सके यह हमारा प्रयास होगा. बताया जाता है कि इस क्षेत्र का गन्ना गोपालगंज और सासामूसा जा रहा था. यहां भेजने में किसानों को 60 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इसके चलते किसानों ने गन्ने की खेती बंद कर दी थी. लेकिन विधायक की पहल से किसान अब नगदी फसल गन्ने की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे. इनकी पहल से जीरादेई, नौतन, मैरवा, दरौली समेत अन्य प्रखंड के किसानों को लाभ मिलेगा. इस प्रकार किसानों में खुशी की लहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement