सीवान : बड़हरिया थाने के लौवान निवासी युवती के साथ बड़हरिया थाने के हरदिया गांव के जोलहा टोला निवासी राजू अंसारी ने शादी का प्रलोभन देकर दो वर्ष से यौनसंबंध बनायी. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी होने पर उसने अपने माता-पिता से बताया. इसके बाद अपने परिजनों के साथ शादी का झांसा देकर गर्भवती करनेवाले आरोपित के घर गयी.
उससे बोली कि शादी कर लो, मैं गर्भवती हो गयी हूं. इसकी जानकारी होते ही आरोपित के घर वाले आगबबूला हो गये तथा अपनाने व शादी करने से इन्कार कर दिया. वे लोग पीड़िता से दहेज की भी मांग करने लगे और बोले कि बिना दहेज के शादी कैसे होगी. पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.