सीवान : सीवान जंक्शन पर गुरुवार को लिच्छवी से आये दो यात्रियों के पुराने टीवी की बुकिंग नहीं होने पर टिकट निरीक्षकों ने 1260 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया. 80 वर्षीया दादी के साथ यात्रा कर रहे जीबी नगर थाने के सकरा निवासी सुरेंद्र महतो ने अपनी परेशानी बताते हुए माफ करने का आग्रह किया तो टिकट निरीक्षकों ने उसकी पिटाई कर दी. रेलयात्री ने बताया कि करीब तीन घंटों से टिकट निरीक्षक ने उसकी दादी और उसको रोक कर रखा है.
बाद में सीआईटी बीपी मंडल ने रेल यात्री के टीवी को जब्त कर पार्सल में जमा करा दिया. पार्सल के सीनियर सुपरवाइजर अवधेश कुमार ने बताया कि एक दिन बाद अगर यात्री अपने सामान को नहीं ले गया, तो उसे रेल के नियमानुसार नीलाम कर दिया जायेगा. इधर सीआईटी बीपी मंडल ने यात्री को पीटे जाने की बात से साफ इन्कार किया. उन्होंने बताया कि दोनों को रिसीव करने प्लेटफॉर्म पर आये उसके घर के युवक के पास टिकट नहीं होने पर 260 रुपये जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास दो सौ रुपये थे. साठ रुपये मैंने अपने पॉकेट से उसका जुर्माना भरा.