गुठनी : दरौली मुख्य मार्ग पर खिरौली गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत पर ग्रामीण उग्र हो गये. गुठनी से मांझी को जा रहे स्टेट हाइवे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया. बीडीओ आशुतोष कुमार ने मृत महिला के परिजन को सामाजिक सुरक्षा के 20 हजार देने की बात कही तथा अन्य लाभ के लिए जिले को अनुशंसा करने का आश्वासन दिया.
इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से अस्पताल का वातावरण शोकाकुल हो गया था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने में जब्त किया. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना पाकर विधायक सत्यदेव अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स दिलाया. उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा शीघ्र देने की मांग की. सड़क दुर्घटना में मृत गर्भवती महिला इंदु देवी स्थानीय प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अनुसेवी दिगंबर राम की बहू है.