गुठनी : सोमवार की सुबह सोहन तुरहा के छोटे बेटे तनु की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में सोहन ने बताया कि मेरे दोनों पुत्र टनु और राहुल सुबह छह बजे साइकिल से खेत में जा रहे थे कि रास्ते में भिटौली बाबा ब्रह्मस्थान के पास स्थित सरकारी ट्यूबवेल का तार टूट कर रास्ते में गिरा था. इसकी चपेट में साइकिल सहित बच्चा आ गया. बिजली के झटके से जहां बड़ा बेटा राहुल दूर फेंका गया,
वहीं छोटा बेटा तनु साइकिल सहित तार में ही सटा रह गया. शोर मचाने पर बिजली कटवाया गया और बच्चे को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की खबर मिलते ही घर की औरतें रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच चीखने-चिल्लाने लगीं. इससे माहौल गमगीन हो गया. दूसरी तरफ बिजली विभाग व सरकारी ट्यूबवेल के चालक की लापरवाही से लोग आक्रोशित हो गये. लेकिन मौके पर मौजूद बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह ने समझा-बुझाकर कर लोगों को शांत कराया और बिजली विभाग से चार लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
लापरवाही से लगातार घट रहीं घटनाएं : प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से काफी नुकसान हो रहा है. आम जन को जान-माल का नुकसान झेलना पड़ रहा है, लेकिन विद्युत कर्मियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है. शनिवार को गुठनी पश्चिमी पंचायत के बिहारी वर्मा के घर में शाॅर्ट सर्किट से बोर्ड जल रहा था व वार्ड सदस्य नैमुद्दीन हासमी ने लाइन मैन को लाईन काटने के लिए फोन किया. लाइन मैन ने जवाब दिया कि एक घर के लिए गांव की लाइट नहीं काटेंगे. इससे आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया और सबकुछ स्वाहा हो गया.
बीडीओ, थानाध्यक्ष व प्रमुख ने लोगों को समझा कर शांत कराया
छह घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
गुठनी. बिजली की चपेट में आने के बाद मृत बालक तनु का शव छह घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि गुठनी अस्पताल में शव के साथ तब तक जमे रहे, जब तक कि विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार रत्नाकर ने आकर मुआवजे की राशि का चेक नहीं दे दिया. हालांकि चेक पर विभाग के एक और वरीय अधिकारी के हस्ताक्षर के लिए सीवान जाना पड़ा. विद्युत विभाग से चार लाख का मुआवजा चेक मृत बालक तनु की माता राबड़ी देवी के नाम दिया गया. चेक जारी हो जाने के बाद थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेजा.
विधायक पहुंचे अस्पताल
बालक की मौत की सूचना पर विधायक सत्यदेव राम अस्पताल पहुंचे व बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की. इसके बाद विभाग द्वारा मौके पर एसडीओ शिवम कुमार को भेजा गया. अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों की मदद करनेवालो में प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह, उपप्रमुख रवींद्र पासवान, डॉ मुकुल वर्मा, संजय मिश्र शामिल थे.
विधायक मृत बालक के परिजनों को उचित मुआवजा शीघ्र देने का आग्रह किया है.
घटना के संबंध में बताते हैं ग्रामीण
सोमवार को करेट से बालक की मौत की घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि भिटौली बाबा ब्रह्मस्थान के समीप स्थित ट्यूबवेल का तार जर्जर स्थिति में है और इसकी जानकारी बिजली विभाग को बार-बार दी जा चुकी है, लेकिन वे एक नहीं सुनते है. वहीं, ट्यूबवेल पर कार्यरत ट्यूबवेल चालक लाला जी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. कुछ ही दिन पहले गुठनी के डरैला बाजार में टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से भैंस मर गयी थी. दो-दो बार मुख्यालय के पटेल चौक पर पोल पर ही आग लग गयी, जिससे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया था. बिजली विभाग का ही काम कर रहे एक स्वतंत्र मिस्त्री मिठाई लाल की अंगुली काटनी पड़ी है. ऐसी तमाम घटनाएं हैं, जो बिजली विभाग की लापरवाही दरसाती है, पर विभाग इसे गंभीरता से नहीं लेता.