Advertisement
एक साथ तीन शवों के पहुंचने से मचा कोहराम
दुखद. महोद्दीनपुर गांव में तीन युवकों की मौत के बाद नहीं जले चूल्हे सीवान : शहर की नयी बस्ती महादेवा में शनिवार को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में सेट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी. करीब सवा दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद उन्हें टैंक से बाहर निकाला गया. मरने […]
दुखद. महोद्दीनपुर गांव में तीन युवकों की मौत के बाद नहीं जले चूल्हे
सीवान : शहर की नयी बस्ती महादेवा में शनिवार को निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में सेट्रिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गयी.
करीब सवा दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद उन्हें टैंक से बाहर निकाला गया. मरने वाले चार मजदूरों में तीन एक ही गांव के थे. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मुफस्सिल थाने के महोद्दीनपुर में तीन शव एक साथ पहुंचे, तो वहां हर ओर चीख-पुकार मच गयी. वहां पर मौजूद सभी की आंखें नम थीं. मरने वालों में बुनीलाल राम का बेटा भरत राम, सुरेश राम का बेटा डब्ल्यू राम, राधा किशुन राम का बेटा हलचल राम शामिल हैं.
इनके परिवार वालों को जैसे ही सेप्टिक टैंक में फंसे होने की जानकारी मिली, तो सभी नयी बस्ती महादेवा दौड़ पड़े. सभी को जल्द टंकी से बाहर निकालने का इंतजार था. जैसे-जैसे इसमें देर हो रही थी, इनका सब्र जवाब दे रहा था. घटना स्थल पर पहुंची महिलाएं रह-रह कर रो रही थी. जैसे ही इन लोगों को टैंक से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. सभी वहीं दौड़ पड़े. कुछ देर बाद जब इनके मरने की बात सामने आयी, तो सदर अस्पताल परिसर में परिजनों के चीत्कार से दहल उठा.
एक साथ उठीं तीन अरथियां : शनिवार की देर शाम महोद्दीनपुर गांव में एक साथ तीन अर्थियां उठीं. इसके बाद कुछ देर तक हर ओर चीत्कार मच गया. हर तरफ रोते- बिलखते परिजन दिखे. इस हृदयविदारक घटना के बाद सबकी आंखें नम थीं. भरत, डब्ल्यू व हलचल की महोद्दीनपुर के श्मशान घाट पर अंत्येष्टि की गयी.
अरमान के गांव में भी कोहराम : सेप्टिक टैंक में मौत के बाद अरमान के गांव में भी कोहराम मचा था. नयी बस्ती महादेवा में ही एक अन्य मकान निर्माण में मजदूरी कर रहा अरमान टंकी में तीन मजदूरों के फंसे होने की जानकारी होने के बाद दौड़ते हुए पहुंचा और उनकी सहायता के लिए टंकी में उतर गया.
लेकिन वह भी टंकी में ही रह गया और बाहर निकली तो उसकी लाश. अरमान का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके गांव पहुंचा, वहां भी चीख- पुकार मच गयी. परिजनों का रो कर बुरा हाल था. पत्नी बुटन खातून रो-रो कर बेहोश हो रही थी. अरमान को उसके गांव के ही कब्रगाह में सुपुर्दे खाक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement