Advertisement
चारों मृतकों के परिजनों को मिला चार-चार लाख का मुआवजा
सीवान : शहर के नयी बस्ती महादेवा में एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत के बाद हर तरफ उदासी का माहौल दिखा. करीब सवा दो घंटे की मश्क्कत के बाद टंकी से चारों मजदूरों का निकाला जा सका. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. […]
सीवान : शहर के नयी बस्ती महादेवा में एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत के बाद हर तरफ उदासी का माहौल दिखा.
करीब सवा दो घंटे की मश्क्कत के बाद टंकी से चारों मजदूरों का निकाला जा सका. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. मौके पर ही मौजूद एसडीएम श्याम बिहारी मीना ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता राशि उपलब्ध करायी.
डीएम की पहल से मिली चार लाख की सहायता राशि : सेप्टिक टैंक में चार मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिलते ही जरूरी बैठक को बीच में ही छोड़कर 1:45 बजे डीएम महेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और खुद इस अभियान की कमान संभाल ली. 2:26 बजे टैंक से चौथे मजदूर को निकलवा कर अस्पताल भेजने के बाद वे घटना स्थल से वापस लौटे.
इन चारों मजदूरों के बल पर ही उनके घर की आजीविका चलती थी. इस दिल दहला देने वाली घटना के संबंध में डीएम महेंद्र कुमार ने आपदा सचिव व मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और इसे आपदा घोषित करने के बारे में अपनी बात रखी. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार की शाम में ही चारों मृत मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.
इनको दिया गया चेक
डीएम महेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर चारों मृत मजदूरों के परिजनों को चार लाख का चेक प्रदान किया. घटना में मृत मजदूर भरत राम के पिता बुनीलाल राम, डब्ल्यू कुमार राम के पिता सुरेश राम, हलचल राम के पिता राधा किशुन राम व अरमान अहमद की पत्नी बुटन खातून को डीएम ने चेक प्रदान किया. चेक मिलने के बाद इन सभी ने कहा कि उनका जख्म तो कभी नहीं भर सकता, लेकिन डीएम साहब के कारण ही यह सहायता राशि उन्हें मिल सकी है. इससे परिवार के पालन-पोषण व आजीविका चलाने में सुविधा मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सेप्टिक टैंक में फंसने से चार मजदूरों की मौत दिल को दहला देने वाली घटना है. आपदा के तहत इनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी गयी है. श्रम विभाग के नियमानुसार भी इन्हें मुआवजा मिलेगा.
महेंद्र कुमार, डीएम, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement