सीवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया. यहां से उसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में दोनों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है
कि गोरखपुर के मोहउद्दीपुर चौराहा निवासी उमेश यादव अपने एक साथी के साथ पटना किसी कार्यवश गये थे. वह शुक्रवार की देर रात गोरखपुर लौट रहे थे. अभी वह सिसई के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गयी. इस घटना के बाद असापास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना के बाद गोरेयाकोठी पुलिस उमेश व उसके साथ कार सवार अज्ञात व्यक्ति को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां हालत नाजुक देख दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल उमेश के जानने वाले उन्हें लेकर गोरखपुर जा रहे थे कि फाजिलनगर के रास्ते में दोनों की मौत हो गयी. दोनों के शव का पोस्टमार्टम बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कराया गया.