सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड का मास्टरमाइंड आजाद पुलिसिया तफ्तीश में जहां हैदराबाद घूम रहा है, वहीं पुलिस अब उसके घर के कुर्की की तैयारी में जुट गयी है. सोमवार को पुलिस ने कुर्की के आदेश के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. इधर, आजाद का टावर लोकेशन रविवार की रात से हैदराबाद में मिला है. एसआईटी इसकी खोज में यहां-वहां खाक छान रही है. वह हैदराबाद में आजाद की जिंदगी जी रहा है.
आजाद की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. मास्टरमाइंड आजाद लगातार पुलिस को छका रहा है. पुलिसिया तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि आजाद लगातार ठिकाना बदल रहा है. पिछले सप्ताह आजाद पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में रहने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना पर तत्काल वहां के पुलिस से संपर्क किया गया. एसआईटी भी बंगाल भेजी गयी थी, पंरतु उसका ठिकाना बदलने से टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. इसके पहले आजाद का टावर लोकेशन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मिला था, जहां उसकी तलाश में एसआइटी व यूपी एसटीएफ लगी रही.
इस बीच शातिर आजाद ने फिर अपना ठिकाना बदल दिया और वह पश्चिम बंगाल भाग गया. आजाद की खोज में एसआइटी ने यूपीएसटीएफ के साथ मिलकर गोरखपुर व महाराजगंज में छापेमारी की. परंतु आजाद हाथ नहीं आ सका था. राहुल हत्याकांड में 14 आरोपित जेल में बंद है. अब मास्टरमाइंड आजाद और उसका एक दाढ़ी वाला गुमनाम दोस्त फरार है. पुलिस ने जेल में बंद लालबाबू और मिठू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इससे भी अहम खुलासे हुए हैं. आजाद अपहरण से लेकर राहुल की हत्या तक मास्टरमाइंड रहा है. राहुल को उसने अपने घर पर व ससुराल में बंधक बना कर रखा था. उसने ही लालबाबू व दीपू के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर राहुल की हत्या कर दी थी. साथ ही आजाद का एक दोस्त साये की तरह हमेशा उसके साथ रहा था. उसकी पहचान आजाद की गिरफ्तारी के बाद हो सकेगी.