Advertisement
रविवार को भी खुले रहे बैंक, लोगों को हुई राहत
लकड़ीनबीगंज. बाढ़पीड़ितों द्वारा रविवार को मुआवजा की राशि बैंकों से निकालने के लिए भीड़ देखने को मिली. जिलाधिकारी के निर्देश पर बकरीद का अवकाश होने के बाद भी देर रात तक पीड़ितों के खाते में राशि भेजी गयी. वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद बैंक खुले रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया […]
लकड़ीनबीगंज. बाढ़पीड़ितों द्वारा रविवार को मुआवजा की राशि बैंकों से निकालने के लिए भीड़ देखने को मिली. जिलाधिकारी के निर्देश पर बकरीद का अवकाश होने के बाद भी देर रात तक पीड़ितों के खाते में राशि भेजी गयी. वहीं रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद बैंक खुले रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था कि बकरीद पर्व के पूर्व हर हाल में राशि को भेज देना है. इस दौरान सभी पीड़ितों के खाते में 6 हजार की राशि भेजी गयी थी. मालूम हो कि बाढ़पीड़ितों ने रविवार को भी ग्रामीण बैंक से जमकर निकासी की.
ज्ञात हो कि सूची के मुताबिक बाढ़पीड़ितों के खाते मे 6000 की राशि सरकार द्वारा भेजी जा रही है. इसे पैसे का अभाव झेल रहे बाढ़पीड़ित निकासी कर अपने जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. कुछ बाढ़पीड़ित बैंक पहुंच कर अपने खाते की जांच करा रहे हैं कि अभी पैसा पहुंचा कि नहीं.बकरीद की छुट्टी के बावजूद शनिवार को देर रात तक बैंक में कार्य होता रहा और बंदी के दिन रविवार को भी कार्य जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement