Advertisement
मेले में पुलिस-पब्लिक भिड़ी, कई घायल
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो दर्जन ग्रामीण भी जख्मी सीवान : भगवानपुर के सकरी महावीरी मेले के दौरान मामूली विवाद में पुलिस व पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी. पुलिस द्वारा मेले में हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोकने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. यह देख पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. […]
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दो दर्जन ग्रामीण भी जख्मी
सीवान : भगवानपुर के सकरी महावीरी मेले के दौरान मामूली विवाद में पुलिस व पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गयी. पुलिस द्वारा मेले में हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोकने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. यह देख पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इसमें एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये. साथ ही लाठीचार्ज में भी दो दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार व एसपी रत्नमणि संजीव ने मामले को सुलझाया और अखाड़ा शांतिपूर्ण हुआ.
घटनास्थल पर एहतियात के तौर पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेले के दौरान डीजे पर उत्तेजक गाना बजाने और जानबूझ कर की जा रही गड़बड़ी को देखते हुए तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी ने इन्हें रोकना चाहा, तो अखाड़े में शामिल कुछ शरारती तत्व उत्तेजित हो गये और अंधेरे का लाभ उठाकर पत्थरबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस बल को भी लाठीचार्ज करना पड़ा.
पथराव में महाराजगंज के सर्किल इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल समेत तीन सब इंस्पेक्टर व आठ सिपाही घायल हो गये. इस दौरान पुलिस की जीप पर तैनात एक निजी चालक भी घायल हुआ है. इन सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. मौके पर तैनात एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात ने मामले को संभाला.
डीएम व एसपी भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. एसपी रत्नमणि संजीव ने बताया कि यह मामला दो पक्षों में विवाद का नहीं है. बल्कि जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों के कारण मामला बिगड़ा था. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर वहां पुलिस कैंप कर रही है. घटना में घायल पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आयी थीं. मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
झड़प के बाद सकरी बाजार रहा वीरान : भगवानपुर हाट. शनिवार को सकरी बाजार स्थित महावीरी झंडा अखाड़े के जुलूस में पुलिस पब्लिक में हुई. झड़प के बाद बाजार वीरान रहा. चारों तरफ सन्नाटा छाया रहा. सुरक्षा को ले चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही. पूरा बाजार छावनी में तब्दील रहा. तीन दंडाधिकारी के जिम्मे आठ घंटे का शिफ्ट तय हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement