31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए भटक रही पत्नी

सीवान : समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात करने वाली सरकार का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है. हालत यह है कि अपने पति के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए पत्नी को दर -दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव […]

सीवान : समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात करने वाली सरकार का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है. हालत यह है कि अपने पति के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए पत्नी को दर -दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव का है. मामले में स्थानीय थाने में कांड संख्या 236/16 के तहत कुल छह लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस इस मामले में पीड़िता ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर त्वरित न्याय की गुहार लगायी है.

पुलिस कप्तान को दिये आवेदन में गिरधरपुर गांव निवासी अनिता देवी ने कहा है कि जमीन हड़पने की नीयत से गांव के ही रामचंद्र भगत, जयदेव भगत, उदयचंद भगत, रामाकांत भगत, प्रभु भगत व पंकज भगत द्वारा मेरे पति सिंहासन भगत की हत्या अपहरण करने के बाद 10 नवंबर, 2016 को गला घोंट कर दी गयी थी. अपहरण के नौ दिनों के बाद पुलिस ने नरहनपुर चंवर से मेरे पति का शव बरामद किया था. मामले में सभी को आरोपित करते हुए स्थानीय थाने में कांड संख्या 236/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

इधर, कुछ दिनों से दबाव बनाते हुए आरोपितों के परिजनों द्वारा केस उठाने के लिए तीन बेटियों के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसकी शिकायत करने पर स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा बुरा व्यवहार के साथ ही डांट कर भगा दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा जिन लोगों का बयान लिया गया है, उसमें एक को छोड़कर सभी लोग आराेपितों के पक्ष में हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपितों के परिजनों द्वारा मेरे मकान व जमीन को अपना बता कर मुझे वहां से भागने पर मजबूर कर दिया गया है. वर्तमान में मैं अपने मायके कैलगढ़ में रहकर बच्चों का पालन- पोषण कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें