सीवान : समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने की बात करने वाली सरकार का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है. हालत यह है कि अपने पति के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए पत्नी को दर -दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव का है. मामले में स्थानीय थाने में कांड संख्या 236/16 के तहत कुल छह लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस इस मामले में पीड़िता ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर त्वरित न्याय की गुहार लगायी है.
पुलिस कप्तान को दिये आवेदन में गिरधरपुर गांव निवासी अनिता देवी ने कहा है कि जमीन हड़पने की नीयत से गांव के ही रामचंद्र भगत, जयदेव भगत, उदयचंद भगत, रामाकांत भगत, प्रभु भगत व पंकज भगत द्वारा मेरे पति सिंहासन भगत की हत्या अपहरण करने के बाद 10 नवंबर, 2016 को गला घोंट कर दी गयी थी. अपहरण के नौ दिनों के बाद पुलिस ने नरहनपुर चंवर से मेरे पति का शव बरामद किया था. मामले में सभी को आरोपित करते हुए स्थानीय थाने में कांड संख्या 236/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.