31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ीनबीगंज में कई जगह फैला बाढ़ का पानी

आपदा. गोपालगंज में बाढ़ के पानी से एक दर्जन से अधिक गांव हुए प्रभावित सीवान : बाढ़ के पानी से जिले के एक दर्जन से अधिक गांव अब भी प्रभावित है और प्रतिदिन नये इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है. लकड़ीनबीगंज प्रखंड मुख्यालय के सरकारी कार्यालय तक जहां पानी पहुंच गया है. वहीं, भगवानपुरहाट […]

आपदा. गोपालगंज में बाढ़ के पानी से एक दर्जन से अधिक गांव हुए प्रभावित

सीवान : बाढ़ के पानी से जिले के एक दर्जन से अधिक गांव अब भी प्रभावित है और प्रतिदिन नये इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है. लकड़ीनबीगंज प्रखंड मुख्यालय के सरकारी कार्यालय तक जहां पानी पहुंच गया है. वहीं, भगवानपुरहाट में साघर सुल्तानपुर पंचायत में बाढ़ के पानी पहुंचने से सरकारी विद्यालय बंद हो गया है. जिस इलाके में पानी कम हो रहा है, वहां पर जिला प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है. इधर, पानी मुख्य सड़क व गांवों के सड़क पर बहने के कारण सीमावर्ती गोपालगंज जिले के कुछ गांवों से संपर्क टूट गया है.
कई सड़कें बाढ़ की धारा में बह गयी हैं. वहीं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का बाढ़ क्षेत्र का गांवों का दौरा अब भी जारी है. जहां से सूचना मिल रहा है, वहां ये लोग पहुंच रहे हैं. साथ ही बाढ़पीड़ितों के इलाज की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सामाजिक लोगों द्वारा भी प्रभावित लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. धीरे-धीरे लकड़ीनबीगंज प्रखंड की बलडीहा पंचायत में पानी कम होने से लोग राहत ली है. जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है ताकि उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है.
निशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन : सीवान. दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य डाॅक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को बाढ़ पीड़ितों का इलाज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से किया जायेगा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ यतेंद्र नाथ सिन्हा, जिलाध्यक्ष डॉ जमालुद्दीन, सचिव डॉ केडी प्रसाद, डॉ अशोक कुमार सहित अन्य लाग भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें