रघुनाथपुर : जिले के दक्षिणांचल में स्थित सरयू नदी में जल स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की अपेक्षा रफ्तार कुछ कम रहा, पर पानी बढ़ने का सिलसिला जारी है. रघुनाथपुर से दक्षिण हरपुर, वैष्य के बारी, बऊआ कौसर, गभीरार के बांध के समीप पानी पहुंच गया है. गभीरार गांव के रतन ब्रह्म स्थान के समीप भी पानी पहुंच गया है. हालांकि बांध के उस पार पानी के ज्यादा आ जाने से केवल रघुनाथपुर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले दियारा क्षेत्र में करीब हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी. इसमें धान, मक्का, बाजरा, अरहर, मसूर आदि की फसलें काफी नुकसान होने से किसानों की कमर टूट गयी है.
वहीं, ग्रामीणों के अनुसार पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं, कभी रफ्तार धीमी, तो कभी तेज हो रही है. पानी के बांध के निकट आ जाने से बांध के समीप रहनेवाले ग्रामीण दहशत में जीने को विवश हैं. ग्रामीणों द्वारा ये भी बताया जा रहा है कि 1998 के बाद करीब 19 साल के बाद इस तरह का पानी देखने को मिल रहा है. हालांकि सीओ बृजबिहारी कुमार का कहना है कि बांधों की स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. साथ ही जहां आवश्यकता है, वहां बांधों की मरम्मत भी करा दी गयी है. श्री कुमार बताते हैं कि वो खुद प्रतिदिन बांधों का निरीक्षण प्रतिदिन करने जा रहे हैं. वहीं हरपुर, बडुआ, वैश्य के बारी गांव के लोगों का मानना है कि पानी बढ़ रहा है अभी तो खतरा नहीं है, पर पानी लगातार बढ़ता रहा, तो बहुत जल्द पानी के गांव में घुस जायेगा.