19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखियापति के इशारे पर निर्दोषों को फंसाया गया

मामला परसवा अंसारी टोला बवाल का सीवान : बड़हरिया थाने के परसवा टोला के रामजान शाह की पत्नी सरवरी खातून ने निर्दोष लोगों को अभियुक्त बनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन से बड़हरिया थाना कांड संख्या 254/17 से मुक्त करने की गुहार लगायी है. कहा है कि परसवा टोला कांड के मामले में पुलिस द्वारा […]

मामला परसवा अंसारी टोला बवाल का

सीवान : बड़हरिया थाने के परसवा टोला के रामजान शाह की पत्नी सरवरी खातून ने निर्दोष लोगों को अभियुक्त बनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन से बड़हरिया थाना कांड संख्या 254/17 से मुक्त करने की गुहार लगायी है. कहा है कि परसवा टोला कांड के मामले में पुलिस द्वारा तीन प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. मेरे परिवार के लोगों को गलत तरीके से अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में कहा है कि आठ अगस्त की 7:15 सुबह में विपक्षियों ने मेरे घर पर हमला कर आग लगा दी और सारा समान लूट लिया.
वहीं विपक्षियों द्वारा स्वयं अपने घर में आग लगा कर हमारे परिवार के लोगों को अभियुक्त बना दिया है. ये घटनाएं स्थानीय मुखिया रुकसार खातून के पति इरशाद अंसारी द्वारा वोट की राजनीति के तहत करायी गयी हैं. पुलिस द्वारा घटना स्थल से विपक्षियों के 17 सदस्यों को अपने ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बड़हरिया थाना कांड संख्या 253/17 के सूचक बाबुद्दीन अहमद के साथ तीन सदस्यों को झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है. परसवा टोला कांड में पुलिस के चार जवान व अफसर जख्मी हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें