बड़हरिया : प्रखड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गंडक कार्यालय में तैनात एक इंजीनियर के आवास से दिन में चोरी करने का प्रयास व चोरी करके भाग रहे चार चोरों में दो को लोगों ने दौड़ा कर दबोचा लिया. वहीं, लोगों ने चोरों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
Advertisement
लोगों ने दो चोरों को धर दबोचा
बड़हरिया : प्रखड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गंडक कार्यालय में तैनात एक इंजीनियर के आवास से दिन में चोरी करने का प्रयास व चोरी करके भाग रहे चार चोरों में दो को लोगों ने दौड़ा कर दबोचा लिया. वहीं, लोगों ने चोरों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये […]
पकड़े गये दोनों चोर बड़हरिया के ही हैं. उनमें से एक कुलदीप कुमार (30 ) व दूसरा राहुल कुमार (12 ) बताये जाते हैं. ज्ञात हो कि कुलदीप कुमार बड़हरिया ब्लॉक परिसर में रहता है व छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहता है. वहीं पिटाई के बाद दोनों चोरों ने यह स्वीकार किया कि प्रखंड कार्यालय में चोरी भी उन्होंने की थी.
विदित हो कि सोमवार को गंडक कार्यालय परिसर में गंडक के आवास में रह रहे इंजीनियर व कैमूर जिला निवासी भीम कुमार दिन में 10 बजे अपने रूम में ताला बंद करके नाश्ता करने के लिए जैसे ही बाहर निकले. वैसे ही गंडक परिसर में खेल रहे चार चोरों ने पहले रूम का ताला तोड़ दिया व फिर रूम को अंदर से बंद कर लिया ताकि बाहर से पता नहीं चल सके. उसके बाद कुछ हाथ नहीं लगा, तो वे किताब, हैंड पाइप सहित अन्य सामान पीछे से लेकर निकल गये. जैसे ही खाना खाकर भीम कुमार लौटे, उनकी नजर चोरों पर पड़ी, तो दो भागने में सफल रहे. वहीं, दो चोरों को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों ने अनेक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
तरवारा रोड स्थित गंडक काॅलोनी के एक मकान में कर रहे थे चोरी का प्रयास
लोगों ने चारों को पुलिस को सौंपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement