अपहृत किशोर की हत्या के बाद सनसनी, जिलावासी स्तब्ध
Advertisement
अपहरण के 35 घंटे के अंदर कर दी हत्या
अपहृत किशोर की हत्या के बाद सनसनी, जिलावासी स्तब्ध सीवान : नगर थाने के नया बाजार निवासी राज कुमार गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र विष्णु राज की बुधवार की हत्या महज 35 घंटे के अंदर उसके अपहरणकर्ताओं ने कर दी. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी. हर कोई इस घटना से स्तब्ध […]
सीवान : नगर थाने के नया बाजार निवासी राज कुमार गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र विष्णु राज की बुधवार की हत्या महज 35 घंटे के अंदर उसके अपहरणकर्ताओं ने कर दी. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी. हर कोई इस घटना से स्तब्ध दिखा. हर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी जल्दी इतनी बड़ी घटना
हो जायेगी.
मालूम हो कि नगर थाने का नया बाजार निवासी राहुल राज बुधवार की शाम करीब 7:15 बजे अपने घर से दुकान के लिए निकला. इसके बाद दुकान नहीं पहुंचा. इसकी जानकारी शाम को जब राहुल के पिता घर पहुंचे, तो परिजनों को हुई. इसके बाद परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि राहुल अचानक कहां लापता हो गया.
परिजन उसकी खोज में दर-दर भटक रहे थे. अभी उनकी खोज जारी ही थी कि अचानक राहुल के पिता राजकुमार के मोबाइल की घंटी गुरुवार को दिन में 11 बजे बजी. इसके बाद फोन करने वाले से बातचीत होने के बाद उनको काटो तो खून नहीं. फोन कटने के बाद उन्होंने अपने परिजनों को जानकारी दी कि राहुल का अपहरण हो गया है. उसके अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती के रूप में 30 लाख रुपये की मांग की थी. फिरौती मांगने के बाद परिजन पुलिस की मदद से बेटे को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छुड़ाने में लगे थे. इसके अगले दिन शुक्रवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी सरसर से राहुल का शव बरामद हुआ. कुल मिलाकर 35 घंटे के अंदर ही इसका क्लाइमेक्स हो गया.
घर व दुकान की दूरी 600 मीटर, यहीं से हुआ था अपहरण : घटना के संबंध में बताया जाता है कि राहुल स्कूल से वापस आने के बाद बुधवार को दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकला. खेलने के बाद वह वापस आया और मां स्मिता राज से दुकान जाने की बात कही. मां ने भी यह सोचकर हामी भर दी कि घर से महज 600 मीटर की दूरी पर दुकान है. वह आराम से अकेले चला जायेगा. इस दौरान कैसे उसका अपहरण हो गया. इस पर अभी संशय बरकरार है.
राहुल का अपहरण करते हुए भी किसी ने नहीं देखा था. रात में राहुल के पिता राजकुमार घर वापस लौटे, तो उसके गायब होने की सूचना मिली. इसी बीच शुक्रवार की अहले सुबह राहुल की हत्या कर उसका शव मुफस्सिल थाने के अमलोरी-सरसर में सीवान-गोपालगंज मुख्य सड़क के किनारे यात्री प्रतीक्षालय के पीछे फेंका मिला. इस घटना के बाद पुलिस इस बात की पड़ताल करने में जुटी हुई है कि 600 मीटर की दूरी के बीच कैसे राहुल का अपहरण हो गया. सबसे खास बात शहर के बीचोबीच अपहरणकर्ताओं ने कैसे उसका अपहरण कर लिया. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से पड़ताल कर रही है.
सांत्वना देने जुटे लोग
राहुल की हत्या के बाद पोस्टमार्टम हाउस से लेकर उसके घर तक सांत्वना देने के लिए लोगों को तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे इस दौरान सांत्वना देने वालों में भाजपा नेता सह नगर सभापति के पति धनंजय कुमार सिंह, नगर उपसभापति बबलू साह, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार रोज, राहुल तिवारी, देवेंद्र गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement