28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित सूची में 22 नाम का ट्रेस नहीं

रद्द कर पैसे िवभाग को होंगे वापस : बीडीओ महाराजगंज : क्षेत्र की 16 पंचायतों के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास विहीन को लाभ देने के लिए नाम चयन की सूची जिले से बीडीओ को जांच के लिए उपलब्ध करायी गयी है. इसकी महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार ने अपने स्तर […]

रद्द कर पैसे िवभाग को होंगे वापस : बीडीओ

महाराजगंज : क्षेत्र की 16 पंचायतों के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास विहीन को लाभ देने के लिए नाम चयन की सूची जिले से बीडीओ को जांच के लिए उपलब्ध करायी गयी है. इसकी महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार ने अपने स्तर से प्राप्त सूची से स्थल जांच करायी. इसमें 22 नाम का कोई आता-पता नहीं पाया गया है. अलावा इसके अन्य भी त्रुटियां पायी हैं. बताया जाता है कि प्राप्त सूची विगत साल के आवास सहायक के द्वारा तैयार कर जिले के माध्यम से विभाग को भेजा गया था. पुनः जांच के लिए जिला द्वारा बीडीओ को उपलब्ध कराया गया. इसे बीडीओ द्वारा जांच कर जिले को भेज दिया गया है.
कौन-कौन हैं अनट्रेस्ड लाभुक : देवरिया गांव के सोगर राम, टेघरा गांव के लालमती कुंवर, जगदीशपुर के बिसहर राम, पतिया कुंवर, गिरिजा देवी, टुनटुन राम, रामसेवक राम, राजवंशी राम, राकेश राम, संजय राम, तारा देवी, भदई बैठा, जातिया देवी, रामदेव राम, दलपतपुर गांव के शिवदास राम, नेउर राम, चकमहम्मदा की मुस्कान बीबी, सुनीता देवी, सलमा खातून, देवरिया विशुनपुर की उमरावती देवी, माधोपुर के सुदामा प्रसाद, गौर कथक के लालन प्रसाद शामिल हैं.
जिनका कहीं अता-पता नहीं चल सका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीएम आवास योजना की राशि प्रखंड को विभाग से प्राप्त है. जिले से प्राप्त सूची की स्थल पर सघन पुनर्जांच की गयी. जांच में 22 नाम अनट्रेस्ड प्राप्त हुए हैं. कुछ को पक्के का मकान है, जो नाम अनट्रेस्ड हैं उनके आवास की राशि को विभाग को लौटा दिया जायेगा.
रवि कुमार, बीडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें