सीवान : खाद्य व्यवसायी हरिशंकर सिंह का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पोस्टमार्टम करनेवाले चिकित्सक डॉ इसरायल की गवाही हुई. अभियोजन की तरफ से सहायक अभियोजक रघुवर सिंह ने गवाह की हाजिरी दी. वहीं, बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता सुभास्कर पांडे, मन्नान अहमद, अरुण कुमार सिन्हा, रमेश उपाध्याय ने गवाह डॉक्टर का जिरह पूरा की.
डॉ ने गवाही के दौरान कहा कि पुलिस ने हरिशंकर की नौ टुकड़ों में कटा हुए शव को 25 नवंबर, 2015 को पोस्टमार्टम के लिए प्रस्तुत किया था. उसका मैंने पोस्टमार्टम किया और डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल फॉरेंसिक लेबोरेटरी, पटना को भेजा गया. इस मामले में पप्पू सिंह, सविता देवी, प्रमेंद्र सिंह, रंजन सिंह, अजय राय, प्रिंस कुमार, महंत सिंह आरोपी है. गवाही के लिये 11 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है.