सिसवन (सीवान) : थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी व झारखंड में एक्जक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र सिंह के पुत्र सतीश कुमार सिंह की जमशेदपुर में सड़क हादसे में मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. घटना दो अगस्त की रात की है. उस समय युवा इंजीनियर बाइक से सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दरम्यान हादसा हो गया. इसमें उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बखरी गांव में कोहराम मचा हुआ है.
मालूम हो कि बखरी गांव निवासी सह झारखंड में एक्जक्यूटिव इंजीनियर सतीश कुमार सिंह तीन इंजीनयर भाइयों में सबसे प्रतिभाशाली था. बीटेक करने के बाद उसने महाराष्ट्र के बिजली विभाग में नौकरी की. बाद में एमटेक करने के लिए नौकरी छोड़ दी. इन दिनों वह टाटा में इंजीनियर था. घटना के संबंध में पड़ोसी पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह ने बताया कि दो अगस्त की रात्रि ड्यूटी कर सतीश अपनी बाइक से आवास पर लौट रहा था. इसी दरम्यान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया.