31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरते ही उसरी खुर्द में मच गया कोहराम

हर कोई बिना आंधी-पानी आम के पेड़ के गिरने से था आश्चर्यचकित रात भर चलता रहा बचाव कार्य, पेड़ की डाली काट निकाला गया घायलों को हसनपुरा : एमएच नगर थाने की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द (गढ़ही) में विशालकाय आम का पेड़ गिरने के बाद अफरातफरी मच गयी. लोगों को जब इस बात […]

हर कोई बिना आंधी-पानी आम के पेड़ के गिरने से था आश्चर्यचकित
रात भर चलता रहा बचाव कार्य, पेड़ की डाली काट निकाला गया घायलों को
हसनपुरा : एमएच नगर थाने की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द (गढ़ही) में विशालकाय आम का पेड़ गिरने के बाद अफरातफरी मच गयी. लोगों को जब इस बात की जैसे ही जानकारी मिली कि पेड़ के नीचे भगमनी देवी व उनका परिवार दबा है, तो उनकी बेचैनी बढ़ गयी. लोग तुरंत आरा, कुल्हाड़ी आदि मंगा पेड़ की डालियों को अलग कर उसके नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गये. पूरे गांव के लोग बचाव कार्य में जुटे थे. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. पेड़ की डालियां काट कर किसी तरह से उपेंद्र यादव, उसके भाई हरेंद्र की पत्नी शिव कुमारी देवी व उसके पुत्र विशाल को बाहर निकला गया.
इसके बाद ग्रामीणों की नजर पेड़ के मोटे हिस्से पर गयी, तो उनके होश उड़ गये. उपेंद्र की मां भागमनी देवी की उसके नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद गांव में चीत्कार मच गया. घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ कुणाल कुमार, अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह तथा एमएच नगर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. सीओ व बीडीओ ने मृतका के आश्रितों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. साथ ही श्रमिक मजदूर संघ विभाग के तहत मृतका के आश्रितों को एक लाख रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया. पीड़ितों द्वारा आपदा के तहत मुआवजे की मांग की, तो अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए डीएम से मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें