31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा बहू की हत्या

दुखद . दरौंदा के बलुआ गांव की घटना सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे दरौंदा : थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू की गला दबा कर हत्या करने […]

दुखद . दरौंदा के बलुआ गांव की घटना

सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार
साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया
ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे
दरौंदा : थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने बहू की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव का दाह संस्कार भी आनन-फानन में कर दिया. मालूम हो कि दरौंदा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी भानु प्रताप सिंह के पुत्र रामाकांत सिंह की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 25 अप्रैल, 2016 को जिले के सीवान मुफस्सिल थाना के उखई पश्चिम पट्टी प्रेम हाता निवासी हीरालाल सिंह की पुत्री निभा कुमारी के साथ हुई थी. लड़की के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. सोने की चेन,
सोने की अंगूठी एवं बाइक के लिए 80 हजार नकद की की मांग नहीं पूरी होने पर 29 जुलाई की रात गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य शव को जला दिया. जब इसकी सूचना मृतका के पिता हीरालाल सिंह को मिली, तो भोपाल से आये, तब जाकर इसकी सूचना थाने को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि इस घटना की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उधर, सभी ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें