सीवान के चैनपुर थाने के नवादा गांव के पास हुआ हादसा
Advertisement
सड़क हादसे में मीरगंज के दो की मौत
सीवान के चैनपुर थाने के नवादा गांव के पास हुआ हादसा मीरगंज/सीवान : मेंहदार जाने के क्रम में सीवान जिले के चैनपुर थाने के नवादा गांव के पास सोमवार को बोलेरो की ठोकर से गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के छाप गांव के दो युवकों की मौत हो गयी. मृत युवकों की पहचान स्व सतन […]
मीरगंज/सीवान : मेंहदार जाने के क्रम में सीवान जिले के चैनपुर थाने के नवादा गांव के पास सोमवार को बोलेरो की ठोकर से गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के छाप गांव के दो युवकों की मौत हो गयी. मृत युवकों की पहचान स्व सतन शर्मा के पुत्र उपेंद्र शर्मा व सुरेश मांझी के पुत्र संदीप कुमार मांझी के रूप में की गयी है. युवकों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों सहित मुखिया हीरालाल प्रसाद घटनास्थल की ओर रवाना हुए. घटना सोमवार लगभग पांच बजे सुबह की है. परिजनों ने बताया कि सावन की चौथी अंतिम सोमवारी को लेकर दोनों युवक जल चढ़ाने के लिए घर से लगभग चार बजे सुबह में महेंद्रनाथ मंदिर (मेंहदार) जाने के लिए
सड़क हादसे में मीरगंज…
बाइक से निकले थे. इसी क्रम में सीवान जिले के चैनपुर थाने के नवादा गांव के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बोलेरो ने सामने से ठोकर मार दी. बोलेरो की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. बोलेरो का ड्राइवर फरार बताया जाता है, जबकि बोलेरो जब्त कर ली गयी है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement