लकड़ीनबीगंज : प्रखंड के मदारपुर आरडीएम पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष समीउल्लाह सिद्दीकी की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय राजद समर्थकों की बैठक हुई. बिहार राजद सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रोफेसर रवींद्र राय एवं उप प्रमुख मोहम्मद अयूब ने कहा कि भाजपा भगाओ बिहार बचाओ अभियान के तहत 27 अगस्त को पटना में आयोजित महागठबंधन की महारैली को सफल बनाने के लिए लकड़ीनबीगंज प्रखंड से 175 गाड़ियों के काफिले के साथ रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया.
साथ ही शेखपुरा निवासी राजद नेता मिन्हाज खान के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर शोकसभा आयोजित कर शोक संवेदना प्रकट की गयी. मौके पर पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय ने कहा कि राजद नेता मिन्हाज की हत्या ये साबित कर चुका है कि वर्तमान राज्य सरकार में अपराधियों एवं असामाजिक तत्व बेलगाम हो चुके हैं. गुंडाराज कायम हो गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय एवं वरीय पुलिस प्रशासन द्वारा राजद नेता मिन्हाज के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया,
तो राजद कार्यकर्ता एवं समर्थक धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष रवींद्र यादव, किशोर यादव, पूर्व मुखिया शंभू साह, रघुवर सिंह, मुखिया अजीत कुमार सिंह, बीडीसी मैनेजर यादव, रामेश्वर सोनी, पूर्व मुखिया व्यासदेव प्रसाद, त्रिलोकी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.