जिला जज ने केस डायरी नहीं समय से उपलब्ध कराने पर की कार्रवाई
Advertisement
डीजे ने दरौली थानाध्यक्ष से किया शोकॉज
जिला जज ने केस डायरी नहीं समय से उपलब्ध कराने पर की कार्रवाई सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश राय ने एक जानलेवा हमले के मामले में दरौली थानाध्यक्ष को शो कॉज किया है. यह कार्रवाई मांग के बावजूद समय से पुलिस द्वारा केस डायरी नहीं भेजने पर की गयी है. जिला जज […]
सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश राय ने एक जानलेवा हमले के मामले में दरौली थानाध्यक्ष को शो कॉज किया है. यह कार्रवाई मांग के बावजूद समय से पुलिस द्वारा केस डायरी नहीं भेजने पर की गयी है. जिला जज ने शोकॉज करते हुए जवाब मांगा है. मालूम हो कि दरौली थाना कांड संख्या 125/17 से संबंधित है. इस मामले में दरौली थाने के डुमरहर खुर्द निवासी भूपेंद्र रावत की पत्नी मंजू देवी ने जानलेवा हमले के मामले में गांव के ही दीपक रावत,
राहुल रावत, विकास रावत, सखीचंद रावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में आरोपितों ने जिला जज के न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका 13 जून को दाखिल की. इस पर सुनवाई के लिए जिला जज ने केस डायरी की मांग की, जो ससमय नहीं उपलब्ध कराया गया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अखिलेश्वर पांडेय के आग्रह पर जिला जज ने दारोगा पर शोकॉज करते हुए केस डायरी की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement