आंदर. थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी कन्हैया साह आंदर से सब्जी की खरीदारी कर लौट रहा था. उसे क्या पता था कि गांव के समीप ही उसका काल उसका इंतजार कर रहा है.
सब्जी लेकर कन्हैया अभी फिरोजपुर गांव में पहुंचा ही था कि रघुनाथपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार के बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. इस घटना में घायल कन्हैया इलाज ने गोरखपुर ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक रघुनाथपुर-आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे सीओ व बीडीओ के समझाने के बाद आक्रोशित शांत हुये.