Advertisement
कच्छा-बनियान गिरोह के डकैतों का तांडव, दहशत
करीब 25 से 30 की संख्या में थे डकैत, सभी के पास मौजूद था हथियार खौफ के मारे आंखों के सामने लुट रही संपत्ति का नहीं कर पा रहे थे विरोध विरोध करने पर मार डालने की नीयत से डकैत बोल रहे थे हमला दरौंदा . थाना क्षेत्र के जलालापुर मठिया गांव निवासी चार व्यक्तियों […]
करीब 25 से 30 की संख्या में थे डकैत, सभी के पास मौजूद था हथियार
खौफ के मारे आंखों के सामने लुट रही संपत्ति का नहीं कर पा रहे थे विरोध
विरोध करने पर मार डालने की नीयत से डकैत बोल रहे थे हमला
दरौंदा . थाना क्षेत्र के जलालापुर मठिया गांव निवासी चार व्यक्तियों के परिजन के अंदर कच्छा-बनियान डकैतों का खौफ झलक रहा था. वे डकैतों के बारे में सोच कर कांप जा रहे थे. हो भी क्यों न, हल्का-सा विरोध करने व शोर मचाने पर डकैत मार डालने की नीयत से हमला कर रहे थे.
यही नहीं, हथियार के बल पर परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बना जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. वे चाह कर भी घर में मौजूद परिवार के पुरुष सदस्य डकैतों का विरोध नहीं कर पा रहे थे. मालूम हो कि जलालपुर मठिया गांव निवासी सह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय गिरि, चाचा रामायण गिरि व बबन गिरि के परिजन डकैतों का शिकार बने थे.
घटना के बाद परिजन शोकाकुल थे. हो भी क्यों न, मेहनत की कमाई चंद घंटों में लूट कर ले गये. डकैतों की धमकी व क्रूरता पूर्वक बोले जा रहे हमले को याद कर परिवार के कई सदस्य सहम भी जा रहे थे. डकैतों ने विजय गिरि सहित तीन घरों में भीषण डकैती कर करीब 20 लाख की संपत्ति लूट ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement