27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित टोली में नहर का पानी घुसने से ग्रामीण त्रस्त

सीवान : सदर प्रखंड के महादलित टोले में नहर के पानी गांव घुस जाने से करीब एक दर्जन किसानों के धान की फसल के साथ-साथ बिचड़ा भी गलने लगा है. वहीं, कुछ किसानों की सब्जी व मक्के की फसल भी नष्ट हो गयी है. वहीं, कुछ किसानों को खेतों में अचानक पानी बढ़ने के चलते […]

सीवान : सदर प्रखंड के महादलित टोले में नहर के पानी गांव घुस जाने से करीब एक दर्जन किसानों के धान की फसल के साथ-साथ बिचड़ा भी गलने लगा है. वहीं, कुछ किसानों की सब्जी व मक्के की फसल भी नष्ट हो गयी है. वहीं, कुछ किसानों को खेतों में अचानक पानी बढ़ने के चलते चिंता सताने लगी है कि अब कैसे धान की रोपनी की जायेगी. एक सप्ताह से इस समस्या से यहां के लोग जूझ रहे हैं.
किसान नागेंद्र राम, ममता देवी, लीलावती देवी, गीता देवी, शैलेश कुमार राम, नीरज कुमार सहित अन्य लोगों का कहना था कि पानी बढ़ने से हमलोगों की फसल तो बरबाद होगी ही. साथ ही हमलोगों के घरों तक पानी पहुंच गया था. इससे आने जाने में परेशानी हो रही थी. हमलोगों लोगों के खेत को बटाई पर लेकर बोते हैं. जब से पानी बढ़ा है, तब से चिंता सताने लगी है कि कैसे हमलोगों की खेती होगी. लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया ममता देवी व उपमुखिया रीमा देवी को दी.
इसके बाद इन लोगों ने इसकी जानकारी जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी को दी. इस पर अध्यक्ष ने जानकारी होते ही इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिया बनाने का निर्णय लिया, ताकि इनके खेतों से जलनिकासी हो सके. क्योंकि पहले से ही यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था थी, परंतु मिट्टी भर के जाने के चलते जलनिकासी को लगाये गये पाइप से पानी नहीं जा पा रहा है.
इस दौरान जिप अध्यक्ष संगीता देवी ने गांव में पहुंच कर स्थल का निरीक्षण करने के बाद ग्रामीणों का अाश्वस्त किया कि जल्द ही यहां पर निर्माण कार्य करा दिया जायेगा. वहीं पानी के कारण चकरा गांव के एक निजी स्कूल में पानी प्रवेश कर जाने से विद्यालय भी बंद हो गया है. मौके पर पूर्व जिला पार्षद दिलीप मांझी, हरेंद्र सिंह, लालबाबू चौधरी, मनोज सम्राट, उपेंद्र मिश्र, राजेश कुमार मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें