सीवान : शनिवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों में सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी, परंतु विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह के बीमार रहने के कारण शनिवार को भी न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा तिहाड़ जेल […]
सीवान : शनिवार को मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों में सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित थी, परंतु विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह के बीमार रहने के कारण शनिवार को भी न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा तिहाड़ जेल से करायी गयी. इस मौके पर सहायक अभियोजक रघुवर सिंह न्यायालय में उपस्थित थे. भाजपा की पूर्व विधायक आशा पाठक के पुत्र संतोष उर्फ सोनू व नौकर अशोक कुमार की हत्या से जुड़े मामले में भी सुनवाई हुई.
हुसैनगंज थाने के आंदर ढाला रामनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास आवास पर 17 मार्च, 2002 को अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर पुत्र व नौकर की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में शहाबुद्दीन की भूमिका एक साजिशकर्ता के रूप में है.
इस कांड के हमलावरों में मनोज दास, शंकर दास, सत्येंद्र तिवारी, रेयाजुद्दीन, प्रमोद प्रसाद, गुड्डू मियां, रमाकांत यादव आरोपित थे. इसमें सत्येंद्र तिवारी व रेयाजुद्दीन मियां की मौत हो चुकी है. सत्र वाद संख्या 306/2009 में गत 17 फरवरी, 2012 को आरोप गठन हो चुका है. यह मामला अभियोजन साक्ष्य के लिए चल रहा है. दूसरा मामला निचली अदालत में हुई सजा के खिलाफ एक अपील से जुड़ा है.
गांव की सरहद पर काल बनी बस
दर्दनाक. परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गये थे पूना