तीन विद्यालयों की बीइओ ने की खुद जांच
उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन
दरौंदा : प्रखंड के चनचौरा डीबी बाजार पर तीन माह से केरोसिन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ गुरुवार को जम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित दुकानदारों का आरोप था कि कई बार एमओ से शिकायत की गयी है, परंतु कोई असर नहीं हुआ है. प्रदर्शन करने वालों में विजय प्रसाद, ओमप्रकाश पटेल, राजन कुशवाहा, विजय रावत आदि ने कहा कि जब तक जांच कर कारवाई नहीं होगी, तब तक विरोध होता रहेगा. इस संबंध में एसडीओ मंजीत कुमार ने बताया कि मेरे यहां अभी शिकायत नहीं आयी है. आवेदन मिलने पर जांच करायी जायेगी.