सीवान : शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर क्षेत्र में रोजगार करने वाले फुटकर विक्रेताओं के बीच पहचान पत्र का वितरण किया गया. उप सभापति बबलू साह व सभापति के प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद धनंजय सिंह ने परिचय पत्र का वितरण किया.
मौके पर उप सभापति ने दुकानदारों से अपील की कि जाम की समस्या से निजात दिलाने में नगर पर्षद को सहयोग करें. पूर्व पार्षद धनंजय सिंह ने कहा कि शहर को जाम से बचाने में सहयोग करेंगे, तभी जाम से निजात मिल सकती है. कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने दुकानदारों को उनके अधिकारों से अवगत कराया. साथ ही नियम व शर्तों पर अमल करने का निर्देश दिया. मौके पर पार्षद राजकुमार बांसफोर, गीता देवी, जयप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे.