सीवान : बड़हरिया-बरौली मार्ग पर सोमवार की शाम जीप व ट्रैक्टर में हुई टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक का नाम सरल पासी है, जो गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के धर्म परसा गांव निवासी बाबूलाल पासी का पुत्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरल मांझी जीप से बरौली की तरफ से गांव आ रहा था.
उसी दौरान ट्रैक्टर ने जीप में धक्का मार दिया. इसमें सरल पासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अधेड़ को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद सरल पासी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल