सीवान : जिला पार्षद प्रद्युम्न राय के पुत्र ने सोमवार को शहर के गांधी मैदान स्थित आवास पर अपनी ही पत्नी के साथ मारपीट की और इस दौरान पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी.वहीं चर्चा है कि घटना के दौरान गोली भी चली है. घटना के बाद से उनका लड़का भागने में सफल रहा.घटना के बाद जिला पार्षद ने अपनी घायल पतोहू को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
बताया जाता है कि पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे जिला पार्षद के पुत्र आशीष कुमार और उनकी पतोह प्रतिमा देवी के बीच कुछ बात को लेकर आपसी विवाद हो गया.इसी दौरान आशीष ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.चर्चा है कि इस दौरान उसने पिस्तौल निकाल फायर कर दिया.डॉक्टरों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कोई घटना होने की जानकारी नहीं है.उन्होंने कहा कि मैं पता करके बताता हूं.