हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर गांव का है मामला
Advertisement
सोते समय युवक को मारी गोली
हुसैनगंज थाने के प्रतापपुर गांव का है मामला सीवान/हुसैनगंज : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में 28 वर्षीय युवक को गोली मार घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक खतरे से बाहर बताया जाता है. मालूम हो कि रविवार की देर रात […]
सीवान/हुसैनगंज : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में 28 वर्षीय युवक को गोली मार घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक खतरे से बाहर बताया जाता है. मालूम हो कि रविवार की देर रात छत पर सोये युवक को गोली लग गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया. घायल युवक एजाज अली उर्फ़ नेपाली है. उसे बाएं हाथ में गोली लगी है.
एजाज ने सदर अस्पताल में नगर थाना पुलिस को दिए बयान में गांव के ही पांच युवकों को आरोपित किया है, जिसमें सरफू, मोहम्मद जाकिर, इबरार अली, अशरफ व रहमत शामिल हैं. हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एजाज के बयान पर पांचों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी है. प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद बताया जा रहा है. ऐसी आशंका है कि एजाज ने स्वयं गोली मारी है. एजाज और आरोपित के परिवार में दुश्मनी चली आ रही है. दो साल पूर्व जमीन विवाद में एजाज के भाई की हत्या हो चुकी है. इसमें आरोपिताें के परिवार पर मामला चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement