सीवान : स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात चिकित्सक और एएनएम का स्थानांतरण किया है. सिविल सर्जन ने आदेश दिया है कि चिकित्सक पल्स पोलियो और मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम और एएनएम पल्स पोलिया कार्यक्रम के बाद दिये गये स्थान पर योगदान देंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर शिवचंद्र झा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अाधार पर सभी का स्थानांतरण किया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय और जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है.साथ ही कहा कि एएनएम को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा.विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक के दस और अठारह एएनएम की स्थानांतरण किया गया है.