कार्रवाई. विश्वकर्मा को रिमांड पर लेगी पुलिस
Advertisement
राशिद हत्याकांड में एसआइटी का गठन
कार्रवाई. विश्वकर्मा को रिमांड पर लेगी पुलिस पुलिस सोमवार को देगी कोर्ट को आवेदन सीवान : हुसैनगंज के माहपुर खरजौनी निवासी फर्नीचर व्यवसायी राशिद हत्याकांड की जांच व खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसपी द्वारा गठित एसआइटी टीम इस मामले में लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है. एसपी सौरभ कुमार […]
पुलिस सोमवार को देगी कोर्ट को आवेदन
सीवान : हुसैनगंज के माहपुर खरजौनी निवासी फर्नीचर व्यवसायी राशिद हत्याकांड की जांच व खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसपी द्वारा गठित एसआइटी टीम इस मामले में लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने टीम की कमान नगर इंसपेक्टर सुबोध कुमार को सौंपी है. साथ ही इस टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बड़हरिया थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र, नगर थाना के एसआइ सरोज कुमार, एसआइटी के एसआइ मनोज कुमार व हुसैनगंज के विनय कुमार को शामिल किया गया है. इसके बाद इस कांड के शीघ्र खुलासे की उम्मीद जगी है.
राशिद हत्याकांड के साथ ही इससे जुड़े अन्य दो मामलों की भी पड़ताल करेगी. मालूम हो कि रविवार की देर शाम हुसैनगंज माहपुर खजरौनी में राशिद की हत्या कर दी गयी थी. वहीं इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल किया था और पुलिस कि दो वाहनों में आग लगाने के साथ ही पुलिस के साथ भी उलझ गये थे. हत्या में शक के आधार पर आक्रोशित लोगों ने विश्वकर्मा बिंद के घर में घुस कर लूटपाट करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया था. इसकी भी प्राथमिकी दर्ज है.
विश्वकर्मा बिंद को रिमांड पर लेगी पुलिस
राशिद हत्याकांड में आरोपित हुसैनगंज के बघौनी गांव निवासी व गोपालगंज के चनावे जेल में बंद शातिर अपराधी विश्वकर्मा बिंद को पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा बिंद पर जेल से राशिद के हत्या का साजिश रचने का आरोप है. 21 फरवरी, 2017 को राशिद के मित्र कातिब नेहाल की हत्या कर दी गयी थी. राशिद के परिजनों का आरोप है कि विश्वकर्मा बिंद इस मामले को दबाना चाहता था. वहीं राशिद अपने मित्र की हुई हत्या के मामले में खासी दिलचस्पी ले रहा था.
इसी अदावत में उसकी हत्या की बात उसके परिजन कह रहे हैं. साथ ही राशिद को विश्वकर्मा बिंद द्वारा जेल से धमकी की बात भी कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि विश्वकर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी, जिससे इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस सोमवार को विश्वकर्मा की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. कोर्ट से आदेश मिलते ही उसे रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जायेगी.
हत्याकांड में आरोपितों के विरुद्ध वारंट का आवेदन
राशिद हत्याकांड में आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता विश्वकर्मा बिंद तो जेल में है. वहीं हुसैनगंज के ही दरवेशपुर गांव निवासी बड़कु मियां उर्फ बड़े मियां, सरेया गांव के टिमल मियां व हबीब नगर पंचायत के मुखिया हरेराम यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन इनको अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस अब इन चारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. थानाध्यक्ष विनय कुमार के अनुसार सोमवार को कोर्ट में चारों हत्यारोपितों के खिलाफ वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement