दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के दरौंदा थाना क्षेत्र के लीलासाह के पोखरा स्थित लाइन होटल के सामने तेज गति से सीवान से छपरा जा रही बोलेरो ने एक किशोर को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय दुकानदारों ने बोलेरो सहित चालक को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया. घटना के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक जाम रखा. बताया जाता है
कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसड़ गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र शैलेश कुमार यादव अपनी ननिहाल दरौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी खुर्द निवासी जयकिशुन यादव के यहां अपनी मां संगीता देवी के साथ करीब चार माह से रह रहा था. शनिवार की सुबह वह लीलासाह के पोखरा पर सामान की खरीदारी के लिए जाने के क्रम में सीवान से छपरा तेज गति से जा रही बोलेरो ने पीछे से कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना पर मिलने पर महाराजगंज इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल, बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, दरौंदा थाने के पुअनि रामप्रवेश पासवान, सअनि एसके सिंह, सअनि दिनेश शर्मा, रामसागर सिंह आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीडीओ ने 20 हजार रुपये का चेक दिया.