31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिद हत्याकांड में चार पर प्राथमिकी दर्ज

कार्रवाई. मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस सीवान : फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार हत्याकांड में पुलिसिया जांच और कार्रवाई तेज हो गयी है. हत्याकांड और उसके बाद हुई आगजनी के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं. […]

कार्रवाई. मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी

वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस
सीवान : फर्नीचर व्यवसायी राशिद सरकार हत्याकांड में पुलिसिया जांच और कार्रवाई तेज हो गयी है. हत्याकांड और उसके बाद हुई आगजनी के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं. हुसैनगंज के माहपुर खजरौनी निवासी राशिद की मंगलवार की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद आक्रोशितों ने जम कर हंगामा किया था. इस मामले में जेल में बंद विश्वकर्मा बिंद पर हत्या की साजिश रचने का शक होने पर आक्रोशितों ने घर को आग के हवाले कर दिया था.
साथ ही पुलिस के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
इस मामले में हुसैनगंज के खजरौनी निवासी राशिद हत्याकांड में उसके पिता जहीर अंसारी द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें जेल में बंद विश्वकर्मा बिंद व जगदीशपुर गांव निवासी बड़कू मियां सहित चार नामजद व दो अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
राशिद सहित कई अन्य का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस, सुरक्षा को ले गांव में पुलिस कर रही कैंप
वाहन में आग लगाने के आरोप में 100 अज्ञात पर प्राथमिकी
माहपुर खजरौनी गांव में हुए राशिद हत्याकांड के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, सरकारी कार्य में बाधा, माहौल बिगाड़ने, सड़क जाम कर व पुलिस वाहन को आग लगाने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने बयान पर 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान में जुटी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रव मचाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
राशिद हत्याकांड के तह तक पहुंचने के लिए पुलिस राशिद सहित एक दर्जन का कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है. साथ ही हत्या के दिन राशिद के कॉल डिटेल और टावर लोकेशन भी पुलिस की जांच में है.
राशिद की उस दिन किन-किन लोगों से किस नंबर पर बात हुई है, यह भी पुलिस की जांच की जद में है. साथ ही इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस करीब एक दर्जन संदिग्धों का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. वहीं राशिद हत्याकांड का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो रहा है. राशिद के पिता ने हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है, लेकिन उसमें भी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर सत्येंद्र तिवारी हत्याकांड में डेढ़ साल से जेल में बंद विश्वकर्मा बिंद ने आखिर राशिद की हत्या की साजिश क्यों रची. उन दोनों के बीच आखिर क्या विवाद था. इन सब मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
शीघ्र पकड़े जायेंगे हत्यारोपित
राशिद हत्याकांड की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई है. शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. अराजकता फैलानेवालों से भी कड़ाई से निबटा जायेगा. मैंने स्वयं घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की है. दोषी सलाखों के पीछे होंगे.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान
हर गतिविधि पर पुलिस रख रही नजर
राशिद हत्याकांड व विश्वकर्मा बिंद के घर आगजनी के बाद तनाव को देखते हुए दोनों जगह पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है, ताकि माहौल बिगड़ने न पाये. पुलिस का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात की गयी है.
हत्याकांड के बाद हुआ बवाल विरोधियों की साजिश
राशिद के पिता जहिर अंसारी का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या के बाद विश्वकर्मा बिंद के घर में आगजनी व पुलिसिया वाहन को आग लगाना उनके विरोधियों की साजिश है. ये उनके केस को खराब करना चाहते हैं. इसमें मेरे परिवार व परिजनों का कोई हाथ नहीं है. मेरा पुलिस और न्यायालय पर भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा और मेरे पुत्र की हत्या को अंजाम देने वाले दंडित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें