गुठनी : स्वच्छता हमारा मिशन है. स्वच्छ समाज व स्वस्थ परिवार तभी संभव है, जब हर घर में शौचालय होगा. हर घर के लिए शौचालय का होना आवश्यक है. शौचालय नहीं होना सामाजिक व वैज्ञानिक हर दृष्टिकोण से हानिकारक है. उक्त बातें जीविका के बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने बेलौर में आयोजित जीविका दीदियों की बैठक में कहीं.
बीडीओ आशुतोष कुमार ने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के लिए चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी. उन्होंने खुले में शौच से मुक्त गांव बनाने के उद्देश्यों को बताया. उन्होंने विभिन्न तरीकों से उदाहरण देकर खुले में शौच के नुकसान को बताया और शौचालय बनवाने की प्रेरणा दी. जीविका दीदियों ने भी अपनी बातें रखीं. जीविका दीदी ने मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए मिल रहे 12 हजार की प्रोत्साहन राशि को पाने के लिए बिचौलियों द्वारा धन उगाही की भी बात रखी गयी. इस पर बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा, ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.