31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

गुठनी : स्वच्छता हमारा मिशन है. स्वच्छ समाज व स्वस्थ परिवार तभी संभव है, जब हर घर में शौचालय होगा. हर घर के लिए शौचालय का होना आवश्यक है. शौचालय नहीं होना सामाजिक व वैज्ञानिक हर दृष्टिकोण से हानिकारक है. उक्त बातें जीविका के बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने बेलौर में आयोजित जीविका दीदियों की […]

गुठनी : स्वच्छता हमारा मिशन है. स्वच्छ समाज व स्वस्थ परिवार तभी संभव है, जब हर घर में शौचालय होगा. हर घर के लिए शौचालय का होना आवश्यक है. शौचालय नहीं होना सामाजिक व वैज्ञानिक हर दृष्टिकोण से हानिकारक है. उक्त बातें जीविका के बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने बेलौर में आयोजित जीविका दीदियों की बैठक में कहीं.

बीडीओ आशुतोष कुमार ने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के लिए चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी. उन्होंने खुले में शौच से मुक्त गांव बनाने के उद्देश्यों को बताया. उन्होंने विभिन्न तरीकों से उदाहरण देकर खुले में शौच के नुकसान को बताया और शौचालय बनवाने की प्रेरणा दी. जीविका दीदियों ने भी अपनी बातें रखीं. जीविका दीदी ने मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए मिल रहे 12 हजार की प्रोत्साहन राशि को पाने के लिए बिचौलियों द्वारा धन उगाही की भी बात रखी गयी. इस पर बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा, ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

दीदियों से उन्होंने आग्रह भी किया कि संबंधित फॉर्म व दस्तावेज आप लोग सीधे मेरे कार्यालय में जमा करें या जीविका कार्यालय के माध्यम से भिजवाये. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अंगद मिश्र, सामुदायिक समन्वयक मुन्ना कुमार सहित काफी अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें